Thursday 1st of May 2025

संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में विधांशु और 12वीं में भूमिका ने किया टॉप

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  April 30th 2025 08:18 PM  |  Updated: April 30th 2025 08:18 PM

संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में विधांशु और 12वीं में भूमिका ने किया टॉप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10), उत्तर मध्यमा प्रथम एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) की परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। पूर्व मध्यमा में 92.58% छात्र सफल रहे, जबकि उत्तर मध्यमा प्रथम के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.08 रहा। इसी तरह, उत्तर मध्यमा द्वितीय के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.82 है। पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10) में ज्ञानोदय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ के विधांशु शर्मा ने 93.42 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) में अंबाजी आश्रम माध्यमिक संस्कृत विद्यालय जौनपुर की भूमिका ने 85.21 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmssp.com पर उपलब्ध हैं।

247 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ महेंद्र देव और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने परीक्षाफल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 8708 अधिक छात्रों की भागीदारी दर्ज की गई, जो संस्कृत शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान का संकेत है। कुल 1265 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में से 1075 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इन परीक्षाओं के लिए 247 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न कराई गईं। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई, जबकि जनपद और मण्डल स्तर पर भी निगरानी के लिए ऑनलाइन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे। इसके चलते नकलविहीन, पारदर्शी और शुचिता के साथ परीक्षाओं को संपन्न कराने में सफलता मिली। पूर्व मध्यमा द्वितीय में कुल 13,574 छात्र प्रथम श्रेणी, 1,330 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए। वहीं, उत्तर मध्यमा द्वितीय में 5160 छात्र प्रथम, 4101 छात्र द्वितीय और 287 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए। 

परीक्षाफल एक नजर में 

▪️पूर्व मध्यमा द्वितीय:इस परीक्षा में 18,107 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 14,916 उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58% रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.62% तथा बालिकाओं का 92.45% रहा।

▪️उत्तर मध्यमा प्रथम:15,645 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 13,365 सफल हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.08% रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.51% जबकि बालिकाओं का 90.87% दर्ज किया गया।

▪️उत्तर मध्यमा द्वितीय:11,488 परीक्षार्थियों में से 9,561 सफल हुए। यहां उत्तीर्ण प्रतिशत 87.82% रहा। बालिकाओं ने 89.50% सफलता के साथ बालकों (87.18%) से बेहतर प्रदर्शन कि

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network