Tue, Nov 28, 2023

सिद्धार्थनगर: गैस सिलेंडर फटने से पटाखे के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar -- October 31st 2023 05:48 PM
सिद्धार्थनगर: गैस सिलेंडर फटने से पटाखे के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

सिद्धार्थनगर: गैस सिलेंडर फटने से पटाखे के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में आज यानी मंगलवार को गोदाम में गैस सिलेंडर फट गया, जिसके कारण पटाखे के गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। 

गैस सिलेंडर फटने से गोदाम में लगी आग

जानकारी के अनुसार अलीगढ़वा कस्बे के एक गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलने पर दमकल विभाग गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस विस्फोट में 2 लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान की जा रही है।

वहीं, आग में 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है, जिनको माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज किया जा रहा है। दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है, दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। इस आग में कई दुकानों के सामान जल गया है। 

आग लगने से 2 लाेगों की मौतः एसपी

इस आगजनी को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि अलीगढ़वा कस्बे के एक गोदाम में आग लगने से 2 लाेगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो