'मन की बात' का 100वां एपिसोड: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- पहले कार्यक्रम की हुई आलोचना, लेकिन आज बना विश्वभर के लिए प्रेरणादायक
गाजियाबाद: रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने यशोदा कौशांबी अस्पताल में पीएम के कार्यक्रम 'मन की बात' का 100 वें संस्करण का प्रसारण सुना. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे.
मन की बात विश्व का सबसे पावरफुल टूल- हरदीप सिंह पुरी
कार्यक्रम को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मन की बात महज एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ये विश्व का सबसे पावरफुल टूल है. उन्होंने कहा कि आज इसका लोहा यूनेस्को भी मान रहा है. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. इसके जरिए लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया गया. साथ ही महात्मा गांधी के 100वें जयंती पर ओपन डेफिकेशन फ्री इंडिया का लक्ष्य पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कार्यक्रम ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा आज (30 अप्रैल) 2023 में 100वां एपिसोड संपन्न हुआ है और आगे भी यात्रा जारी है. वो बोले कि शुरुआत में कार्यक्रम की आलोचना भी हुई थी, लेकिन आज पूरा विश्व कार्यक्रम से प्रेरणा ले रहा है.
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक बेहतरीन कार्यक्रम और ये आगे भी जारी रहेगा.