Thursday 10th of April 2025

UP Accident News: कानपुर देहात में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत, कई घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 23rd 2023 10:30 AM  |  Updated: November 23rd 2023 10:30 AM

UP Accident News: कानपुर देहात में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत, कई घायल

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र में आज यानी गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास सड़क किनारे पेड़ से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें भाई-बहन भी शामिल हैं। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर अस्पताल रेफर किया। बताया जा रहा है कि कार सवार एक समारोह में शामिल होने के लिए गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे।

मृतकों की पहचान

  • जयसिंह (25)  
  • प्रिया सेंगर (40)  
  • रैननो देवी (70) 
  • प्रिया (14)  

घायलों की पहचान

  • चालक प्रदीप कुमार (35)  
  • पारुल उर्फ प्रज्ञा (14)
  • पलक उर्फ प्रतीक्षा (16)
  • कन्हैया (10)
  • अंश (8) 

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौतः एसपी

हादसे को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network