Tue, Nov 28, 2023

आजमगढ़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटा ट्रक, चालक सुरक्षित

By  Deepak Kumar -- October 11th 2023 02:11 PM
आजमगढ़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटा ट्रक,  चालक सुरक्षित

आजमगढ़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटा ट्रक, चालक सुरक्षित (Photo Credit: File)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सड़क हादसा हो गया। बरदह थाना क्षेत्र में ठेकमा रोडवेज के पास बुधवार सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से उठाकर किनारे पर खड़ा किया। 

डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक

जानकारी के अनुसार जौनपुर की तरफ से एक ट्रक मुर्गी का दाना लेकर आजमगढ़ की तरफ आ रहा था। ट्रक ठेकमा बाजार स्थित रोडवेज पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लगे सामान निकलवाया और दूसरे ट्रक में लोड करके भिजवाया। फिर जेसीबी की मदद से पलटे ट्रक को सीधा करा कर किनारे खड़ा कराया गया और हादसे से लगे जाम को चालू करवाया।

ट्रक चालक सुरक्षित

इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलट गया था। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक सुरक्षित है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो