Saturday 23rd of November 2024

UP Air Pollution: लखनऊ की आबोहवा हुई खराब, एक्यूआई 200 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 05th 2023 10:47 AM  |  Updated: November 05th 2023 10:47 AM

UP Air Pollution: लखनऊ की आबोहवा हुई खराब, एक्यूआई 200 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

ब्यूरोः यूपी की राजधानी लखनऊ की आबोहवा अब खराब होने लगी है। बीते दिन यानी शनिवार को लखनऊ का औसत एक्यूआई 205 दर्ज किया गया। उधर, राजधानी की हवा खराब होने से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है।

लखनऊ का औसत एक्यूआई 205 दर्ज

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी की राजधान में हवा खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ का औसत एक्यूआई 205 दर्ज किया गया है। साथ में इसके लालबाग में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया और तालकटोरा में 229 रिकॉर्ड हुआ है। 

एनसीआर का हाल

बता दें आज यानी रविवार को गाजियाबाद में वसुंधरा में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया है। वसुंधरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 दर्ज किया गया है। उधर, नोएडा के सेक्टर 116 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 445 रिकॉर्ड किया गया है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 को प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में शामिल किया गया है।  वहीं, मुजफ्फरनगर की नई मंडी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 दर्ज किया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network