UP Cabinet Expansion: दिल्ली में सीएम योगी ने अमित शाह से की मुलाकात, यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुलाकात की थी। सीएम योगी के पीएम मोदी के साथ अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात करने पर यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है और जल्द ही मंत्रिमंडल के नाम सामने आ सकते हैं।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।आपके सहयोग व मार्गदर्शन में 'नया उत्तर प्रदेश' खुशहाली और समृद्धि के विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार माननीय गृह मंत्री जी! pic.twitter.com/728GfrfDpT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2023
सीएम योगी ने एक्स पर अमित शाह के साथ मुलाकात की फोटोज शेयर की है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके सहयोग व मार्गदर्शन में 'नया उत्तर प्रदेश' खुशहाली और समृद्धि के विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार माननीय गृह मंत्री जी!
आज नई दिल्ली में @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की।अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!@JPNadda pic.twitter.com/FUwF4ElrhB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है।अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/s1haMXpz0U
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2023
वहीं, इससे पहले सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट में 5 से 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं।