लखनऊः CM योगी ने किया दावा, कहा- राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो पाकिस्तान से सिंध क्यों नहीं ? (Photo Credit: File)
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिंधी समाज की ओर से 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सिंधी समाज ने परिश्रम और पुरुषार्थ से अपना सम्मान तो बढ़ाया ही, राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। सिंधी समाज के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
सिंधी समाज द्वारा लखनऊ में आयोजित 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' में आज सम्मिलित हुआ।
सिंधी समाज ने परिश्रम और पुरुषार्थ से अपना सम्मान तो बढ़ाया ही, राष्ट्र के गौरव को भी बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/xfIJ1KjBfr
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सिंध प्रांत को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' में कहा कि "सिंधी समाज ने सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने, भारत की राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने और अपने व्यवसाय में भी शून्य से शिखर तक की यात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।" उन्होंने आगे कहा कि '500 साल में राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो पाकिस्तान से सिंध क्यों नहीं।
500 वर्षों के बाद 'श्री राम जन्मभूमि' वापस ली जा सकती है तो कोई कारण नहीं कि 'सिंधु' को वापस न ले सकें... pic.twitter.com/prXz2o75PJ
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सिर्फ एक व्यक्ति की जिद की वजह से देश को विभाजन की त्रासदी से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने उस दर्द को सबसे ज्यादा सहा है, उन्हें अपनी मातृभूमि को छोड़ना पड़ा। सीएम योगी ने कहा कि सिंधी समाज अखंड भारत का हिस्सा है।'