Fri, Jun 02, 2023

अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शाहगंज थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

By  Rahul Rana -- April 19th 2023 04:16 PM
अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शाहगंज थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शाहगंज थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित (Photo Credit: File)

ब्यूरो: अतीक और अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की गई है। शाहगंज इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक निलंबित किए गए एसओ की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गठित की गई विशेष जांच दल ने भी बीते कल सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। 


आपको बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय लापरवाही बरती गई थी। जिसमें उन दोनों की जान चली गई थी। उस समय शाहगंज पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। जिसे वह पूरी तरह से नहीं निभा पाए। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। 


फिलहाल उन तीनों हमलावरों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 23 अप्रैल को उन्हें एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा। 



 


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो