Thu, Nov 30, 2023

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 'एक्स' पर बदला अपना बायो, उत्तर प्रदेश के सियासत में छिड़ा घमासान

By  Deepak Kumar -- October 13th 2023 01:01 PM -- Updated: October 13th 2023 01:06 PM
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 'एक्स' पर बदला अपना बायो, उत्तर प्रदेश के सियासत में  छिड़ा घमासान

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 'एक्स' पर बदला अपना बायो, उत्तर प्रदेश के सियासत में छिड़ा घमासान (Photo Credit: File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बायो बदल दिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे 'सर्वेंट' शब्द लगा दिया है। इस शब्द को अपने बायो में लगाने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में घमासान छिड़ गया है।


अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को कहा था सर्वेंट

बता दें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट कहा था। उन्होंने कहा था कि 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम की बात का जवाब नही देंगे। अखिलेश ने 24 के चुनाव में ‘इंडिया’ के जीत का ऐलान किया है। वहीं, अखिलेश यादव के बयान के बाद ब्रजेश पाठक ने ये बड़ा कदम उठाया है। 

ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार

वहीं,अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर दिया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस बयान पर तेजी से प्रतिक्रिया भी दी गई है। अखिलेश यादव के इस बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उनके खिलाफ पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि जनता का 'सर्वेंट' हूं।  

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो