Tuesday 27th of January 2026

तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 12th 2023 05:43 PM  |  Updated: March 12th 2023 05:43 PM

तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत

ब्यूरो: अपने बच्चे का शव लेकर मां बिहार जा रही थी। उसी समय कार अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे से घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सासाराम निवासी सलीम के चार वर्षीय बेटे एहसान गौस की दिल्ली में मौत हो गई थी। रविवार को सलीम की पत्नी रुखसार (31) अपने बेटे के शव को लेकर परिवार के ही साइना खातून (37) पत्नी गुड्डू, साहिल खान (19) (मां-बेटा), जमिला पत्नी जमाल के साथ कार चालक शारूख (28) के साथ बिहार के लिए निकले थे।  

मौके पर पंहुचे अधिकारी की माने तो हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network