Sat, Sep 23, 2023

गैंगस्टर संजीव महेश्वरी की हत्या : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला बोले - हम बोलेंगे तो कहेंगे सपा ने मरवा दिया

By  Rahul Rana -- June 7th 2023 06:01 PM -- Updated: June 7th 2023 06:08 PM
गैंगस्टर संजीव महेश्वरी की हत्या : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला बोले - हम बोलेंगे तो कहेंगे सपा ने मरवा दिया

गैंगस्टर संजीव महेश्वरी की हत्या : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला बोले - हम बोलेंगे तो कहेंगे सपा ने मरवा दिया (Photo Credit: File)

ब्यूरो : पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि संजीव माहेश्वरी की हत्या कोर्ट में की गई। जब उसे लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था उस समय वारदात को अंजाम दिया गया । 


घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है । अखिलेश यादव ने कहा कि  'अगर सपा कुछ कह देगी तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया।' गौरतलब है कि संजीव माहेश्वरी बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर भी प्रदेश सरकार को घेरा । उन्होंने कहा, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। हमें लगता है कि प्रदेश का इंजन और केंद्र के इंजन में सामंजस्य नहीं है। क्या दिल्ली और लखनऊ में इंजन टकरा रहे हैं? प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं राजधानी लखनऊ में असुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश की अगर कानून-व्यवस्था देखें तो पीछे मुड़कर देखना चाहिए। आखिरकार लगातार कार्यवाहक डीजीपी क्यों?'


पुलिस कस्टडी में जान जा रही है। अगर सांसद को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है तो हमें सपा को बता दें कि हम पकड़ लेंगे।" 


हालांकि पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है । 

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानि बुधवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंचे। यहां पर अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के साथ मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत दास भी मौजूद रहे। यहां अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और भगवंत दास ने प्रेस कांफ्रेंस की और सरकार को जमकर घेरा । 


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो