ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तीन बच्चे और एक रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान गंगा में डूब गए, जब वे स्नान कर रहे थे। यह घटना फाफामऊ घाट पर हुई। सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और आरएएफ के कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक आरएएफ जवान की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है जो फाफामऊ घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था। उनके साथ उनके बच्चे- विवेक और स्वीटी- और उनके पड़ोसी का बच्चा अभिनव भी थे।
UP: RAF jawan, 3 children drown in Ganga in Prayagraj Read @ANI Story | https://t.co/by05romlIN#Ganga #Prayagraj #UttarPradesh pic.twitter.com/MT8mtN6NwV
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2023
पुलिस के अनुसार खेलते समय बच्चे गहरे पानी में फिसल गए और नीचे गिरने लगे और यह देख उमेश उन्हें बचाने के लिए दौड़ा लेकिन वह पानी के तेज बहाव को संभाल नहीं पाया और बह गया। पुलिस ने कहा कि चारों की मौत हो गई।