UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव (Photo Credit: File)
ब्यूरोः 30 अक्टूबर को लखनऊ में अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे। गोसाईगंज के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थल से सपा प्रमुख साइकिल चलाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कल दिनांक 30 अक्टूबर को लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/mJQWY22rzE
इन जगहों से गुजरेंगे अखिलेश
बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, अमूल प्लांट, एचसीएल, सीजी सिटी, प्लासियो मॉल, इकाना स्टेडियम होकर बंधे से चढ़ते हुए सीधे जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाएंगे। वहीं, जनेश्वर मिश्र पार्क में अखिलेश यादव उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
ऐसी ख़बर की बात करना दुखद है लेकिन जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा: #सुप्त_भाजपा_लुप्त_भाजपा pic.twitter.com/KCjswMDfqw
छात्रा के साथ हुई घटना का किया जिक्र
उधर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छात्रा के साथ मोबाइल छींनने की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा कि ऐसी ख़बर की बात करना दुखद है लेकिन जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा।