ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्पों के साथ हर भारतवासी को जुड़ना है... pic.twitter.com/gjE4q0nQuO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2023
कार्यक्रम में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सीएम ने कहा कि पीएम के साथ खेल कूद महाकुंभ प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं। पीएम मोदी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। साथ में उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढाने का संकल्प लिया है। हर गांव में होगा स्टेडियम।
'खेल महाकुंभ' दुनिया के सामने हमारे युवाओं को अपनी सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान करता है... pic.twitter.com/28zcZSmtnP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2023
500 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरीः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि 'खेल महाकुंभ' दुनिया के सामने हमारे युवाओं को अपनी सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान करता है। इसके लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है, जिसमें डिप्टी एसपी, नायब तहसीलदार पद शामिल हैं। साथ में उन्होंने कहा कि खेल कोटे से पांच सौ पद के लिए जल्द आवेदन मांगे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है... pic.twitter.com/35HYqgQ678
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2023
यूपी में 80 स्पोर्ट्स सेंटर ऑपरेशनल किएः नड्डा
वहीं, सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी 80 स्पोर्ट्स सेंटर ऑपरेशनल किए गए हैं, जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भी 80 स्पोर्ट्स सेंटर ऑपरेशनल किए गए हैं।जो 80 स्पोर्ट्स सेंटर हैं, वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम कर रहे हैं: @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी pic.twitter.com/HYv6EHmqCL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 20, 2023
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के गिरीश चंद्र यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि मौजूद रहे।