Thu, Nov 30, 2023

UP News: बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को स्कूल में पीटा, महिला शिक्षक पर मामला दर्ज

By  Deepak Kumar -- October 29th 2023 02:18 PM
UP News: बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को स्कूल में पीटा, महिला शिक्षक पर मामला दर्ज

UP News: बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को स्कूल में पीटा, महिला शिक्षक पर मामला दर्ज (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बर्बरता के मामले थम नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में बसपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा ने गौतमपल्ली थाने में महिला शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन तब भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

महिला शिक्षक ने बेटे की बुरी तरह पिटाईः परेश मिश्रा

बसपा नेता के दामाद परेश मिश्रा ने कहा कि लामार्टिनियर बॉयज के कक्षा 5 में पढ़ने वाले उनके बेटे की पीटी महिला शिक्षक संगीता सहाय ने बुरी तरह पिटाई की है। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला शिक्षक के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

'डरा सहमा हुआ था मेरा बेटा'

परेश मिश्रा ने कहा कि जब मैं अपने घर गोमतीनगर आया, तब मेरा बेटा डरा सहमा हुआ था। वो अपने मम्मी और दादी के सामने रोने लगा। इस घटना से मेरे बच्चे को मानसिक एवं शारीरिक बुरा प्रभाव पड़ा है।

पहले भी सामने आ चुका है मामला

ऐसा ही मामला पहले भी सामने आ चुका है। यूपी के मुजफ्फरनगर से स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया था। इस घटना पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो