Sunday 8th of December 2024

UP News: मैनपुरी में नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवर और पुलिस के बीच झड़प, पथराव से मची भगदड़

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 02nd 2024 04:58 PM  |  Updated: January 02nd 2024 04:58 PM

UP News: मैनपुरी में नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवर और पुलिस के बीच झड़प, पथराव से मची भगदड़

ब्यूरोः केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में ट्रक, डंपर और बस चालकों की हड़ताल जारी है। इसी दौरान मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में वाहन चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर पथराव कर दिया। इस पथराव के कारण लोगों व कार चालकों में दहशत फैल गई। इस पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर भी पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी लाठियां बरसाना शुरू किया और आंसू गैस के गोले दागे। पथराव के दौरान एक्सप्रेस-वे पर वाहन खड़े हो गए।

इसके कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। इस हंगामे की सूचना मिलते ही घिरोर और दन्नाहार थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network