UP News: लखनऊ में किसान मेला-2024 में सीएम योगी ने किया एलान, सभी 4000 किसानों को राम मंदिर के दर्शन कराएगी सरकार
ब्यूरोः लखनऊ में आज सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान की ओर से किसान मेला-2024 आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स पर पोस्ट किया है।
लखनऊ में आज सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) द्वारा आयोजित 'किसान मेला-2024' में सम्मिलित हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुरूप आज जो अन्नदाता किसान परंपरागत खेती के अलावा अन्य खेती भी कर रहे हैं, उन्हें दोगुने से अधिक लाभ… pic.twitter.com/gkr3nj0qze
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2024
सीएम योगी ने पोस्ट किया कि लखनऊ में आज सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) द्वारा आयोजित 'किसान मेला-2024' में सम्मिलित हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आज जो अन्नदाता किसान परंपरागत खेती के अलावा अन्य खेती भी कर रहे हैं, उन्हें दोगुने से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। विभिन्न राज्यों से पधारे किसान बंधुओं का 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन एवं मेला आयोजकों को हार्दिक बधाई!
मेले में 15 राज्यों के किसान हुए शामिल
बता दें राजधानी लखनऊ में सीएसआईआर और सीमैप द्वारा आयोजित किसान मेला 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि सभी 4000 किसानों को प्रदेश सरकार राम मंदिर के दर्शन कराएगी। इस मेले में 15 राज्यों के किसान शामिल हुए हैं।