Monday 24th of February 2025

UP News: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर आशियाना गुरुद्वारा में पहुंचे CM योगी, देखें PHOTOS

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 27th 2023 02:17 PM  |  Updated: November 27th 2023 02:17 PM

UP News: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर आशियाना गुरुद्वारा में पहुंचे CM योगी, देखें PHOTOS

लखनऊ। आज यानी 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशियाना स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर फोटोज किए शेयर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते लिखा है कि सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश पर्व पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। गुरुनानक देव जी की भक्ति और उनकी साधना राष्ट्र की समृद्धि का कारक बनेगी। आप सभी को पावन प्रकाश पर्व की कोटि-कोटि बधाई!

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक जी का जन्म ननकाना साहिब में हुआ, लेकिन पूरा भारत उनसे अनुप्राणित रहा। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में जन्म लेने के बाद गुरु नानक जी ने समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और समाज में भक्ति का संचार किया। 

सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान हम सब को चुनौतियों से जूझकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network