लखनऊ। आज यानी 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशियाना स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश पर्व पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। गुरुनानक देव जी की भक्ति और उनकी साधना राष्ट्र की समृद्धि का कारक बनेगी।आप सभी को पावन प्रकाश पर्व की कोटि-कोटि बधाई! pic.twitter.com/WwmbeuomjL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 27, 2023
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर फोटोज किए शेयर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने फोटोज शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते लिखा है कि सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश पर्व पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। गुरुनानक देव जी की भक्ति और उनकी साधना राष्ट्र की समृद्धि का कारक बनेगी। आप सभी को पावन प्रकाश पर्व की कोटि-कोटि बधाई!
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक जी का जन्म ननकाना साहिब में हुआ, लेकिन पूरा भारत उनसे अनुप्राणित रहा। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में जन्म लेने के बाद गुरु नानक जी ने समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और समाज में भक्ति का संचार किया।
सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान हम सब को चुनौतियों से जूझकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।