UP News: बुद्ध का जीवन रोमांचक व प्रेरणादायी, गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी
ब्यूरोः सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। इस दीक्षांत समारोह में उनके साथ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे। इस मौके पर तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के साथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के दीक्षांत समारोह-2023 में...@VPIndia@gbugrnoidahttps://t.co/fMX2U0tpoz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2023
बुद्ध का जीवन बहुत ही रोमांचक व प्रेरणादायी है, देश और दुनिया को एक नई राह दिखने वाला है... pic.twitter.com/FXcCmEEp1W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2023
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्ध का जीवन बहुत ही रोमांचक व प्रेरणादायी है और देश और दुनिया को एक नई राह दिखने वाला है। उन्होंने कहा कि बुद्ध ने कहा था कि चुनौती को स्वीकार करना, समस्या का समाधान भी है।
समाज के हित में भी यही है, राष्ट्र के हित में भी यही है... pic.twitter.com/McifIjlcWT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2023
सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षिक डिग्री, डिप्लोमा बांटने के माध्यम न बनें, बल्कि समाज व राष्ट्र के साथ उसका कार्यक्रम किस रूप में है, इसका भी उनको सशक्त माध्यम बनना पड़ेगा। साथ में कहा कि समाज के हित में भी यही है, राष्ट्र के हित में भी यही है।