कानपुरः उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादानगर एरिया में चल रही एक फैक्टरी के गोदाम में शनिवार देर रात आग लग गई। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख
जानकारी के अनुसार 104-बी दादानगर में स्थित आरएस दाल मिल फैक्टरी में आग लग गई थी। ये आग फैक्टरी में रखे बारदाने व अन्य लकड़ी के सामान में आग लगी थी। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं, फैक्टरी में मौजूद कर्मियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया। बता दें इस आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
फैक्टरी में लगी आग पर पाया काबू
इस आगजनी की घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर फैक्टरी में लगी आग पर काबू पा लिया है। बता दें कि इससे पहले यानी शुक्रवार को किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर इलाके स्थित कपड़े के गोदाम में आग लगी थी। इस आगजनी के कारण गोदाम के आस-पास के घरों को खाली कराया गया था। वहीं, दमकल विभाग की 10 से 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आगजनी पर काबू पाया था।