Sunday 6th of April 2025

UP: नोएडा सेक्टर 50 के पार्क में लगी आग, नहीं हुआ कोई जानी नुकसान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 22nd 2024 01:13 PM  |  Updated: April 22nd 2024 01:13 PM

UP: नोएडा सेक्टर 50 के पार्क में लगी आग, नहीं हुआ कोई जानी नुकसान

ब्यूरो: नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम पार्क में  आज यानि सोमवार सुबह करीब 8 बजे गार्डन वेस्ट में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर 50 के पार्क में आग लग गई। जैसा कि अधिकारी ने पुष्टि की है। हालांकि इस घटना से किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

गौरतलब है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग अपने आप लगाई गई थी या लगाई गई थी। इसकी जांच की जा रही है। यहां काफी समय से गार्डन का कचरा पड़ा हुआ था। जिस पर कार्रवाई होनी थी। इससे पहले ही आग लग गयी। बताया गया कि अधिक गर्मी के कारण केमिकल रिएक्शन से आग भी लग सकती है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network