Monday 12th of January 2026

UP: लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी आग, पांच जले जिंदा, चार की हालत गंभीर, पटाखों से बेकाबू हुई आग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 06th 2024 10:14 AM  |  Updated: March 06th 2024 10:14 AM

UP: लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी आग, पांच जले जिंदा, चार की हालत गंभीर, पटाखों से बेकाबू हुई आग

ब्यूरो: काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार देर रात एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करने के साथ साथ व पटाखा कारोबारी थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलिंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई।

Five died in a fire in Hata hazrat Sahab area in Lucknow.

आग में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो(45), उनकी भतीजी राइया(5) और दो भांजी हिबा(2) और हुमा(3) जिंदा जल गए। बाकी के लोग किसी तरह से बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी।

Five died in a fire in Hata hazrat Sahab area in Lucknow.

पुलिस और दमकलकर्मियों ने मकान के भीतर फंसी मुशीर की दोनों बेटियां इंशा(16) और लकब(18) के अलावा बनोई अजमत(30) व भतीजी अनम(17) को बाहर निकाला। चारों को ट्रामा में भर्ती कराया है। सभी की हालत गंभीर है। 

CM योगी ने जताया दुःख 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network