वाराणसी में मालगाड़ी के तीन वैगन हुए बेपटरी, लखनऊ-कोलकाता का रूट बाधित (Photo Credit: File)
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर सामने आई है। वाराणसी कैंट स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मालगाड़ी के तीन वैगन हुए बेपटरी
जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन के पास चौकाघाट पुल के ऊपर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी मुगलसराय से कानपुर की ओर जा रही थी। वहीं, मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना से लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हुआ है।
कई ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा असर
हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है। बता दें मालागाड़ी के वैगन बेपटरी होने से ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। बिहार-पटना से आने वाली अभी तक आठ से दस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
रेलवे ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त
इस घटना को वाराणसी कैंट स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि बुधवार दोपहर मुगलसराय से कानपुर जाने वाली मालगाड़ी वाराणसी कैंट के पास बेपटरी हो गई है। इस घटना में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है।