ब्यूरो: यूपी में अब पहली से आठवीं तक के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा काउंसलि के सेकरेट्री प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी किए गए हैं। अब बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद से जिन स्कूलों को मान्यता प्राप्त है अब उन स्कूलों के बच्चों को पहली क्लास से लेकर आठवीं कक्षा तक फेल नहीं किया जाएगा। जिसके चलते आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी बच्चे अपने स्कूल से अपना रिपोर्ट कार्ड ले सकते हैं।
आपको बता दें कि आरटीई एक्ट के तहत यह प्रावधान है कि बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में भेजा जा सकता है। कल यानि 1 अप्रैल से बच्चे नई कक्षा में दाखिला ले पाएंगे।