Thu, Nov 30, 2023

हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को किया राजकीय मेला घोषित, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

By  Deepak Kumar -- November 9th 2023 04:12 PM
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को किया राजकीय मेला घोषित, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को किया राजकीय मेला घोषित, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी (Photo Credit: File)

ब्यूरोः हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित कर दिया है। यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक ने इस पर मुहर लगा दी है। बता दें लंबे समय से श्री दाऊजी महाराज मेला को राजकीय घोषित करने की मांग उठ रही थी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद हाथरस के वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

मेला श्री दाऊजी महाराज को किया राजकीय मेला घोषित

पिछले दिनों हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने को लेकर हाथरस विधायक सदर अंजुला माहौर ने नगर विकास मंत्री व सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। हाथरस विधायक सदर अंजुला माहौर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने को लेकर मुहर लग गई है। इसे लेकर नगर विकास मंत्री से फोन के माध्यम से वार्ता हो गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से आस्था से भरी इस मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया है।  

20 दिन तक चलता है मेला

बता दें  20 दिनों तक चलने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज में विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग, राजनैतिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मेला में दंगल का आयोजन भी होता है, जिसमें हिन्द केसरी, भारत केसरी सहित तमाम पहलवान अपना जोर भी दिखा चुके हैं। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो