ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सोमवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक मकान ढह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
#WATCH | Bulandshahr DM Chandra Prakash Singh says, "A cylinder blast occurred at the house of a man namely Riyazuddin in Ashapuri colony between 8:30-9 pm. 8 people have been taken to the hospital in this incident, some people are in critical condition. The rest of the 10-11… https://t.co/MgzlLXe5vM pic.twitter.com/lMepOdZ3sS
— ANI (@ANI) October 21, 2024
सिकंदराबाद में फटा सिलेंडर
इस घटना को लेकर बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात 8.30 से 9 बजे के बीच हुई। इस घटना में रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति के मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरा मकान ढह गया, जो शटरिंग का काम करता था। मकान में करीब 19 लोग रह रहे थे। शटरिंग निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट को ठोस होने से पहले सहारा देने और स्थिरता देने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में कुल 6 शव लाए गए हैं, जिनमें 3 पुरुष और तीन महिला शव हैं। ये सिकंदराबाद त्रासदी के पीड़ित हैं। मैं हताहतों की कुल संख्या के बारे में ठीक से नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर लिया तत्काल संज्ञान
जिलाधिकारी से पूछा गया कि किस तरह का सिलेंडर फटा था, तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया। हमें मौके पर भेजा गया और निर्देश दिए गए कि घायलों को अच्छी गुणवत्ता वाला उपचार दिया जाए। वहीं, बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गैस सिलेंडर फटने के कारण की जांच की जा रही है।