Thu, Nov 30, 2023

UP News: मेरठ में टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये का नुकसान

By  Deepak Kumar -- November 20th 2023 12:28 PM
UP News: मेरठ में टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये का नुकसान

UP News: मेरठ में टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये का नुकसान (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है। 

टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी आग

जानकारी के अनुसार मेरठ के सरधना में मोहल्ला किला में रात करीब 3 बजे एक टेक्सटाइल फैक्टरी में आग लग गई। आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं, आग लगने की जानकारी मिलने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आगजनी में फैक्टरी में रखा सामान व मशीन जल कर नष्ट हो गई, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है। 

आगजनी में 15 लाख का नुकसान

उधर, फैक्टरी मालिक समर अंसारी ने कहा कि आग लगने से करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड के अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी में लगी आग को काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो