Fri, Dec 01, 2023

UP News: बहराइच में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, चालक की मौत, 8 लोग गंभीर घायल

By  Deepak Kumar -- October 25th 2023 11:00 AM
UP News: बहराइच में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, चालक की मौत, 8 लोग गंभीर घायल

UP News: बहराइच में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, चालक की मौत, 8 लोग गंभीर घायल (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज भेजा है।  

ट्रैक्टर ट्राली ने पिकअप को मारी थी टक्कर

जानकारी के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवराजपुर में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन होना था। इसके लिए ग्रामीण बीती शाम को फखरपुर चौराहे से जनरेटर व डीजे लेने गए थे, वहां से वापस लौटते समय लखनऊ- बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया।

हादसे में मरने व घायल की पहचान

पिकअप चालक शिवराजपुर निवासी अल्ताफ (26) की मौके की मौत हुई है। वहीं, ग्रामीण नरेंद्र कुमार (18), मिथिलेश (25), नीरज (10), नैमिष (10), रामनिवास (30), विशाल (25), शिवकुमार (17) और प्रवेश (15)  गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  

हादसे की जांच में जुटी पुलिसः थाना प्रभारी

इस हादसे को लेकर थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो