Friday 22nd of November 2024

PM Modi Visit Mathura: 23 नवंबर को मथुरा आ रहे PM मोदी, ये है दौरे का म‍िनट-टू-मि‍नट कार्यक्रम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 22nd 2023 03:40 PM  |  Updated: November 22nd 2023 03:40 PM

PM Modi Visit Mathura: 23 नवंबर को मथुरा आ रहे PM मोदी, ये है दौरे का म‍िनट-टू-मि‍नट कार्यक्रम

ब्यूरोः पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 23 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका मथुरा का ये चौथा दौरा है। पहली बार पीएम मोदी 25 मई 2015 को मथुरा आए थे।

मथुरा के 3 घंटे के दौरे में पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे, जो 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। साथ में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में शामिल भी होंगे। 

पीएम की सुरक्षा में किए कड़े इंतेजाम 

पीएम मोदी के मथुरा दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया है। पीएम की सुरक्षा में कड़े इंतेजाम किए गए हैं, जिसमें 15 आईपीएस , 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी मथुरा पहुंचेंगे. 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर समेत 4 हजार जवान तैनात रहेंगे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने जायजा लिया।  

पीएम मोदी के मथुरा दौरे का शेड्यूल

  • पीएम मोदी दोपहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे 
  • 4.15 बजे उनका हेलीकाप्टर सेना के परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। 
  • यहां से पीएम मोदी कार से मथुरा के धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान में आयोजित भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। ये नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की है।
  • पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। यहां पर पीएम मीराबाई पर डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं।
  • मीराबाई के जन्मोत्सव समारोह में पीएम मोदी का करीब 40 मिनट का संबोधन होगा। पीएम की अगवानी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी शाम 7.40 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकाप्टर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network