ब्यूरोः पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 23 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका मथुरा का ये चौथा दौरा है। पहली बार पीएम मोदी 25 मई 2015 को मथुरा आए थे।
मथुरा के 3 घंटे के दौरे में पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे, जो 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। साथ में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में शामिल भी होंगे।
पीएम की सुरक्षा में किए कड़े इंतेजाम
पीएम मोदी के मथुरा दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया है। पीएम की सुरक्षा में कड़े इंतेजाम किए गए हैं, जिसमें 15 आईपीएस , 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी मथुरा पहुंचेंगे. 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर समेत 4 हजार जवान तैनात रहेंगे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने जायजा लिया।
पीएम मोदी के मथुरा दौरे का शेड्यूल