Saturday 23rd of November 2024

IIT BHU कैंपस में दोस्त संग घूम रही छात्रा से हुई छेड़छाड़, उतारे गए कपड़े, धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 02nd 2023 02:26 PM  |  Updated: November 02nd 2023 06:16 PM

IIT BHU कैंपस में दोस्त संग घूम रही छात्रा से हुई छेड़छाड़, उतारे गए कपड़े, धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र

ब्यूरोः आईआईटी बीएचयू कैंपस में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात को भी कैंपस में एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई है। कैंपस में छात्रा दोस्तों के साथ घूम रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने छात्रा के गन प्वाइंट पर कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया। इस मामले के सामने आने के बाद बीएचयू कैंपस में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। 

राजपूताना हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठे छात्र

आज यानी गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों के हाथ में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और कैंपस बंद करने की मांग की। पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़ित छात्रा ने बताया कि बुधवार रात 1:30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर 3 लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया। इसके बाद गन प्वाइंट पर हमें अलग कर दिया। मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए। वहां पहले मुझे किस किया, उसके बाद गन प्वाइंट पर मेरे कपड़े उतारवाए। मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची। मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी और करीब 10-15 मिनट तक मुझे उन्होंने छोड़ा।

आगे पीड़िता ने कहा कि मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी। डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज दी। प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा। उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे आईआईटी बीएचयू पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे। जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई। तीनों आरोपियों की पहचान करते हुए बताया कि एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था।

इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर कहा कि "वी वांट जस्टिस! वी वांट जस्टिस!" हाथों में पोस्टर लेकर कैंपस में नारे लगाते ये कोई सड़कछाप लड़के नहीं, IIT-BHU के छात्र हैं। इनका आरोप है कि आये दिन कैंपस के अंदर लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। आखिर यह छेड़खानी कौन करता है? BHU प्रशासन उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? देश का भविष्य जिस परेशानी के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। उस पर भी अगर ये सत्ता नहीं सुनेगी तो कब और क्या सुनेगी? महिला सुरक्षा का दावा करने वाले कहाँ हैं? कहाँ हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले? ज़वाब दें! अगर बेटी शोहदों से ही नहीं बचेगी तो पढ़ेगी कैसे?

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network