Sunday 24th of November 2024

UP News: पीलीभीत में रियाहशी इलाके में घुसा बाघ, वन विभाग ने 12 घंटे बाद किया रेस्क्यू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 26th 2023 04:41 PM  |  Updated: December 26th 2023 04:41 PM

UP News: पीलीभीत में रियाहशी इलाके में घुसा बाघ, वन विभाग ने 12 घंटे बाद किया रेस्क्यू

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के एक गांव की दीवार के ऊपर बेपरवाही से आराम करते हुए देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के बीच काफी हलचल पैदा कर दी। पीलीभीत जिले के अटकोना गांव में एक बाघ गांव में घुस आया और एक घर की छत पर बनी दीवार पर चढ़कर सो गया। लोगों को इसकी सूचना मिली तो बाघ देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. 

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे के आसपास गांव में बाघ पहुंचा था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ जाल बिछाया गया और इलाके को सील किया गया। वन विभाग ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर बाघ को रेस्क्यू किया गया।

बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाघ एक घर की दीवार पर बैठा है और लोग उसे देख रहे हैं। वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर बाघ को रेस्क्यू किया गया। बता दें पीलीभीत में बाघ अक्सर रिहायशी गांव में घुस जाते हैं। हालांकि वहां पर वन विभाग की टीम भी एक्टिव रहती है और बाघ मिलने की सूचना पर उसको रेस्क्यू करते हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network