Monday 24th of February 2025

UP News: रामपुर तिराहा कांड में पीएसी के दो सिपाही दोषी करार, 18 मार्च को सजा का एलान करेगा कोर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 15th 2024 05:25 PM  |  Updated: March 15th 2024 06:27 PM

UP News: रामपुर तिराहा कांड में पीएसी के दो सिपाही दोषी करार, 18 मार्च को सजा का एलान करेगा कोर्ट

ब्यूरोः यूपी समेत देश को हिला देने वाले रामपुर तिराहा कांड पर आज यानी शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-7 में फैसला सुनाया गया। इस मामले के आरोपियों को कोर्ट ने पीएसी के 2 सिपाहियों दोषी करार दिया है। 

30 दशक के बाद सुनाया फैसला

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-7 के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह 18 मार्च को सजा का एलान करेंगे। बता दें यह मामला 1 अक्टूबर 1994 को हुआ था। इस मामले पर कोर्ट ने 30 दशक के बाद फैसला सुनाया है। 

ये है मामला

बता दें 1 अक्तूबर 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए जा रहे थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 7 आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे। इस मामले में कोर्ट ने पीएसी के 2 सिपाहियों दोषी करार दिया है। 

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network