Thursday 21st of November 2024

UP News: ISI जासूसों को फंडिंग करने वाले वसीउल्लाह को मिली रिमांड, 5 दिन पूछताछ करेगी ATS

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 23rd 2023 10:45 AM  |  Updated: November 23rd 2023 10:45 AM

UP News: ISI जासूसों को फंडिंग करने वाले वसीउल्लाह को मिली रिमांड, 5 दिन पूछताछ करेगी ATS

ब्यूरोः आईएसआई जासूसों को फंडिंग करने मामले में पकड़े आरोपी वसीउल्लाह को पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है। विशेष अदालत ने वसीउल्लाह की 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। विशेष अदालत ने 23 से 27 नवंबर तक तक एटीएस के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। बता दें वसीउल्लाह राजधानी के राजाजीपुरम इलाके के निवासी है। 

वसीउल्लाह से आईएसआई के हैंडलर्स के बारे में पूछताछ करेंगी ATS

मामले को लेकर एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि आईएसआई जासूसों को फंडिंग करने वाले वसीउल्लाह की बीते एक माह से तलाश की जा रही थी। आईएसआई जासूस शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान की गिरफ्तारी के बाद वसीउल्लाह के बारे में सुराग मिला था। उन्होंने कहा कि वसीउल्लाह की रिमांड के दौरान उससे आईएसआई के हैंडलर्स के बारे में पूछताछ की जाएगी।  

सोमवार को गिरफ्तार किया था वसीउल्लाह 

एडीजी एटीएस ने कहा कि उसके बैंक खाते में किसके खाते से पैसा आता था और वह किन जासूसों को भेजा गया। इसके बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगी। बता दें एटीएस ने वसीउल्लाह को सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network