Monday 20th of January 2025

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 07th 2023 04:56 PM  |  Updated: December 07th 2023 04:56 PM

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चलेगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने इसकी जानकारी दी है। इस डेटशीट को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

55 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि साल 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों शामिल है, जिसमें 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पिछले साल 58 लाख 84 हजार 634 छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन 

वहीं इंटरमीडिएट में 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्रा शामिल हैं। बता दें आपको पिछले साल 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network