Thu, Nov 30, 2023

UP News: यूपीसीडा ने ई नीलामी के माध्यम से आवंटित किए 68 भूखंड , 5 अक्टूबर को हुआ था ऑक्शन

By  Deepak Kumar -- October 6th 2023 07:00 PM
UP News: यूपीसीडा ने ई नीलामी के माध्यम से आवंटित किए 68 भूखंड , 5 अक्टूबर को हुआ था ऑक्शन

UP News: यूपीसीडा ने ई नीलामी के माध्यम से आवंटित किए 68 भूखंड , 5 अक्टूबर को हुआ था ऑक्शन (Photo Credit: File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए प्रयासरत योगी सरकार विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंडों की ई नीलामी को रफ्तार दे रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा अपने औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार प्लाट्स का ई-ऑक्शन किया जा रहा है।

68 भूखण्डों का किया गया आवंटन  

5 अक्टूबर को ई-नीलामी के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 68 भूखण्डों का आवंटन किया गया। इनमें जिन औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू हुआ है उन्हें भी प्लॉट्स आवंटित हुए हैं। इसके तहत एटा में फ़ूड प्रोसेसिंग परियोजना के अंतर्गत तथा संडीला में प्लाईवुड परियोजना के अंतर्गत भूमि आवंटित हुई है।

इन जनपदों के औद्योगिक क्षेत्रों के भूखंडों का आवंटन

प्राधिकरण ने इस कड़ी में मथुरा, अलीगढ़, अमेठी, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, कानपुर, शाहजहांपुर, हरदोई एवं चन्दौली जनपदों के औद्योगिक क्षेत्रों के भूखण्डों के आवंटन हेतु आवेदन मांगे थे। प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि ई नीलामी में पूरी पारदर्शिता के साथ लगातार भूखंडों का आवंटन हो रहा है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो