Thu, Nov 30, 2023

UP News: दाल कारोबारियों से पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की कराई जाए घोषणा, योगी सरकार ने दिए निर्देश

By  Deepak Kumar -- October 7th 2023 01:28 PM
UP News: दाल कारोबारियों से पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की कराई जाए घोषणा, योगी सरकार ने दिए निर्देश

UP News: दाल कारोबारियों से पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की कराई जाए घोषणा, योगी सरकार ने दिए निर्देश (Photo Credit: File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दालों की जमाखोरी को रोकने तथा मूल्य वृद्धि को लेकर योगी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित संशोधित स्टॉक लिमिट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दाल के कारोबारियों का निरीक्षण एवं सत्यापन कराया जाए। इसके अलावा जो व्यापारी अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाये। वहीं शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी दाल के कारोबारियों से निर्धारित पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा कराई जाए।

साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा

विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश में प्रदेश में कार्यरत डीलर, इम्पोर्टर,  मिलर, स्टॉकिस्ट व ट्रेडर से भारत सरकार के पोर्टल http://fcainfoweb.nic.in/psp पर रजिस्ट्रेशन कराते हुये उनसे साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) स्टॉक की घोषणा कराने के लिए समय-समय पर डीएम से अनुरोध किया गया है।अद्यतन स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार के पोर्टल पर कुल 1,878 दाल के कारोबारी पंजीकृत हैं, जिनके द्वारा समस्त दालों को मिलाकर 1,38,442 मीट्रिक टन स्टॉक की घोषणा की गयी है, जिसमें तूर दाल का स्टॉक 24,686 मीट्रिक टन, उरद दाल का स्टॉक 16376 मीट्रिक टन एवं मसूर दाल का स्टॉक 39.150 मीट्रिक टन घोषित किया गया है।

जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर 4, अमरोहा 4, कन्नौज 5, कासगंज 6, श्रावस्ती 6, फर्रुखाबाद 7, इटावा 7, अमेठी 9, मैनपुरी 9 एवं सुल्तानपुर 9 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुए हैं। इन जनपदों में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द कराने के निर्देश दिए हैं।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो