Thursday 21st of November 2024

UP News: दिव्यांग अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध करा रही योगी सरकार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 23rd 2024 09:14 AM  |  Updated: May 23rd 2024 09:14 AM

UP News: दिव्यांग अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध करा रही योगी सरकार

ब्यूरो: Gyanendra Shukla, Editor, UP: दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए योगी सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्थापित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा जिन पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों से प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें  स्नातक  में बीए, बीसीए, बीबीए, बीपीए (गायन/तबला), बीएफए, स्नातकोत्तर में एमए (विभिन्न विषयों में), एमसीए, एमबीए, एमएफए, एमपीए (गायन/तबला), एमएसडब्ल्यू, शिक्षक प्रशिक्षण में बीएड, बीएड - विशेष शिक्षा (एचआई/वीआई), एमएड तथा  पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में पीजीडीसीए, पीजीडी योग शामिल है।

50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 

विश्वविद्यालय ने 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की हैं, जबकि शेष सीटें सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। विशेषताओं में दिव्यांगजन छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा, स्मार्ट कक्षाएं, बाधा रहित परिसर, अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हरा-भरा वातावरण, और पुनर्वास एवं रोजगार केंद्र शामिल हैं।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jrdu.ac.in पर या ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म पोर्टल www.jrduerp.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 है। अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए, विश्वविद्यालय से ईमेल admissions@jrdu.ac.in अथवा मोबाइल नंबर 9935910780 या 9415814170 पर संपर्क कर सकते हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network