ब्यूरोः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज यानी सोमवार को बारिश की आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें हो सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण-पूर्वी यूपी में इसका असर देखने को मिलेगा।
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी सोमवार को आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हाथरस, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, फुर्सतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, संतकबीर नगर, बैहराइच, बरेली, वाराणसी, मऊ जिले में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बरेली, फुर्सतगंज गोरखपुर और मेरठ में आज यानी सोमवार को कोहरा रहने की संभावना है।
नोए़डा-गाजियाबाद का वायु का गुणवत्ता बेहद खराब
उधर, यूपी में ठंड होने के बावजूद वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। सोमवार को नोए़डा-गाजियाबाद का वायु का गुणवत्ता स्तर बेहद खराब रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 216 दर्ज किया गया।