Sunday 24th of November 2024

UP Weather Today: यूपी में घने कोहरे के बीच नए साल का आगाज, इन जिलों में ठंड का अलर्ट जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 01st 2024 12:50 PM  |  Updated: January 01st 2024 12:50 PM

UP Weather Today: यूपी में घने कोहरे के बीच नए साल का आगाज, इन जिलों में ठंड का अलर्ट जारी

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में नए साल के पहले दिन के साथ ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। आज कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक घना कोहरा और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 दिनों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

इन जिलों में घना कोहरा रहने का अनुमान

सोमवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, भीमनगर में घना कोहरे के साथ ठंडा से अधिक ठंडा दिन रहने का अनुमान जताया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा बुलंदशहर, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फ़ैज़ाबाद, गोंडा, सुल्तानपुरस बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, आज़मगढ़., गोरखपुर, महाराजगंज, मऊ, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में कई जगहों पर कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network