कौशांबी: कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं विधायक पल्लवी पटेल को नजरबंद करने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से कनेक्शन हैं.
क्यों किया गया विधायक को हाउस अरेस्ट?
शुक्रवार को विधायक पल्लवी पटेल ने एक ट्वीट किया जिससे तहलका मच गया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कौशांबी वासियों के सम्मान में आयोजित कौशांबी स्थापना दिवस में जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर लिया गया है...'
सपा विधायक पल्लवी के आवास पर एसडीएम और सीओ के साथ साथ भारी पुलिस बल की तैनाती करवाई गई.
कौशांबी वासियों के सम्मान में आयोजित कौशांबी स्थापना दिवस में जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर लिया गया है... @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @AmitShah @narendramodi @ABPNews @AbpGanga @UPTakOfficial @News18UP @ANI @PTI_News @yadavakhilesh @BRIJESHMI pic.twitter.com/BdIF5CSyuJ
— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) April 7, 2023
आपको बता दें, कौशांबी वासियों के सम्मान में कौशांबी स्थापना दिवस का आयोजित किया गया है. इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ कौशांबी पहुंची. वहीं आशंका जताई जा रही थी कि इस महोत्सव में विधायक पल्लवी पटेल कुछ हंगामा कर सकती हैं. इसी के चलते पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. जानकारी के मुताबिक, पल्लवी पटेल सपा की क्षेत्र से विधायक हैं बावजूद उन्हें महोत्सव का निमंत्रण नहीं दिया गया था.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने लिखा...'विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है. कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.'
विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता… pic.twitter.com/CCUKUDhBzH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 7, 2023