Advertisment

एंबुलेंस नहीं मिली तो पति के शव को ठेले पर लेकर चल दी पत्नी ...

दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ ज़िले के मोहनलालगंज सीएचसी का है, जहां चोट लगने के बाद चोटिल हुए एक युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन मृतक के शव को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लाद कर सीएचसी से घर ले जाने पर मजबूर हो गए।

author-image
Mohd. Zuber Khan
Updated On
New Update
एंबुलेंस नहीं मिली तो पति के शव को ठेले पर लेकर चल दी पत्नी ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से संवेदनाएं तार-तार हो गई हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही उज़ागर हुई है। दरअसल मौत के बाद एक मामूली कबाड़ी के शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई। ऐसे में थक-हारकर परिजन कबाड़ ढोने वाले ठेले पर लाद कर ही शव को घर ले गए।

Advertisment

दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ ज़िले के मोहनलालगंज सीएचसी का है, जहां चोट लगने के बाद चोटिल हुए एक युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन मृतक के शव को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लाद कर सीएचसी से घर ले जाने पर मजबूर हो गए।

मृतक पिंटू की पत्नी अनीसा ने बताया कि पिंटू कबाड़ी थे। उन्हें कुछ दिनों पहले गांव के पास ही गिरने से चोट लग गई थी। आर्थिक तंगी के कारण पिंटू इलाज कराने नहीं गया। शनिवार को पिंटू की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया, लेकिन वक़्त पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। 

ये भी पढे़ं:- यूपी के गांव की बेटी देश की राजधानी दिल्ली में बनी जज

Advertisment

पिंटू की मौत के बाद पिंटू की पत्नी अनीसा ने शव को घर तक ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। नतीजतन मृतक की पत्नी अनीता आपने पति के शव को ठेले पर ही लाद कर घर के लिए चली गई।

इस बाबत जब स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया तो सीएमओ लखनऊ मनोज अग्रवाल ने बताया कि सीएचसी स्तर पर शव वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि तीमारदारों के शव वाहन मांगने पर बड़े अस्पतालों से मुहैया कराया जाता है। फिलहाल वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद सीएचसी अधीक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।

- PTC NEWS
news up-news akhilesh-yadav up-police mayawati lucknow-news up-cm-yogi
Advertisment