Wednesday 26th of March 2025

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल हुए मुक़म्मल

Reported by: MOHD. ZUBER KHAN  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  March 24th 2025 03:40 PM  |  Updated: March 24th 2025 03:40 PM

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल हुए मुक़म्मल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने आठ साल पूरे हो गए हैं। साल 2017 में बीजेपी को जनता प्रचंड बहुमत दिया, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद सीएम योगी ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। फिर साल 2022 में दोबारा हुए विधानसभा चुनाव में भी यूपी की जनता ने दिल खोलकर बीजेपी को वोट दिया, जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को ही यूपी के सीएम के तौर पर चुना। इस तरह से अब यूपी में योगी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। 

योगी सरकार का कार्यकाल

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी इसे जश्न के तौर पर मना रही है। इस संबंध में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच योगी सरकार के आठ सालों के दौरान जनता के लिए कौन से काम किए गए, कौन सी योजनाएं लाई गईं ये ज्यादा अहमियत रखती हैं। योगी सरकार की योजनाओं और उनके काम की बदौलत ही यूपी में उनकी दोबारा सरकार बन सकी। ऐसे में चलिए एक बार योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर एक नजर डालते हैं।

अन्त्योदय से सर्वोदय

- आठ सालों में 2.62 करोड़ से अधिक इज्जत घर का निर्माण

- कोरोना काल के बाद से 14.70 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन

- 1.86 करोड़ से अधिक उज्जवला कनेक्शन

- 2017 के अबतक 56 लाख से अधिक आवास

अपराधियों के खिलाफ एक्शन

- यूपी के सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था

- उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स नाम के नए सुरक्षा बल का गठन

- यूपी-112 का रिस्पांस टाइम 7 मिनट 24 सेकेंड करना

- योगी सरकार में 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 8118 घायल

महिलाओं की सुरक्षा 

- यूपी में एंटी रोमिया स्क्वाड का गठन

- तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन

- मिशन शक्ति जैसे अभियान

- रात में महिलाओं की कॉल पर पीआरवी की व्यवस्था

स्मार्ट सिटी और शहरों का विकास

- 125 नए नगर निकायों का गठन

- लखनऊ में एआई सिटी का क्रियान्वयन

- 17 शहरों का स्मार्ट सिटी के तौर पर विकास

- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो सेवा

यूपी की ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी

- यूपी में 6 एक्सप्रेसवे संचालित, 11 पर चल रहा काम

- गौतमबुद्धनगर में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण

- देश का सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य

- भारत की कुल मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में 45 प्रतिशत योगदान

किसानों का सम्मान

- कृषि विकास दर 8.6 प्रतिशत से बढ़कर 13.7 प्रतिशत हुई

- हर साल 4 करोड़ टन फल और सब्जियों के उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान

- पीएम कुसुम योजना से किसानों को 76189 सोलर पंपों का आवंटन

- 27 नवीन मंडी स्थलों का आधुनिकीकरण

हर घर रोशन

- ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे, तहसील क्षेत्रों में 22 घंटे और जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली

- अयोध्या को सोलर सिटी और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे बनाने का काम जारी

- निजी नलकूप के बिजली बिलों में 100 प्रतिशत की छूट

- 24 घंटे में ट्रांसफार्म बदलने की व्यवस्था

सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण

- महाकुंभ में दुनिया भर के 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

- सर्वाधिक पर्यटक आगमन वाला प्रदेश बना यूपी

- अयोध्या, ब्रज, विंध्य, चित्रकूट और नैमिषारण्य में विकास परिषद का गठन

- अयोध्या राम मंदिर निर्माण, काशी की देव दीपावली, अयोध्या दीपोत्सव जैसे आयोजन

स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल

- गरीब परिवारों को पांच लाख तक का निशुल्क चिकित्सा सुरक्षा कवच

- 5000 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना

- 75 जिलों में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा

- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से 49 लाख परिवार लाभान्वित

इस तरह से देखा जाए तो योगी सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में कई योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। इसमें एक्सप्रेसवे के निर्माण हों या महाकुंभ जैसे आयोजन। ऐसे ही देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य। उत्तर प्रदेश इन कामों की वजह से पूरे देश में चर्चित रहा। आगे भी योगी सरकार का कार्यकाल बाकी है, जिस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network