Monday 24th of February 2025

महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर बोले- सनातन बोर्ड की हो स्थापना, 'वक्फ को खत्म करने की मांग'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 23rd 2025 02:00 PM  |  Updated: January 23rd 2025 02:00 PM

महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर बोले- सनातन बोर्ड की हो स्थापना, 'वक्फ को खत्म करने की मांग'

ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 11वां दिन है। अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं अब महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। सीएम योगी और पीएम मोदी इस कुंभ के यजमान हैं और हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं।  

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि दक्षिणा का यज्ञ पूरा नहीं होता है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग भी की है।  

 

27 जनवरी को धर्म संसद पहुंचे- देवकीनंदन ठाकुर  

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि 27 जनवरी को सेक्टर 17 में सनातन धर्म संसद में सभी लोग पहुंचें, अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहो। खड़े रहने की जगह न मिले तो जाम लगाओ। इतनी ईमानदारी और मजबूती से मांग रखो कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड हमें हर हाल में चाहिए। बिना सनातन बोर्ड लिए हम सनातनी कुंभ से वापस नहीं जाएंगे। सभी सनातनी इसी दृढ़ संकल्प के साथ 27 जनवरी को सेक्टर-17 पहुंचें।  

धर्म संसद में विशेष रूप से सभी संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह आयोजन शांति सेवा शिविर, सेक्टर-17, संगम लोअर मार्ग, नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी), महाकुंभ मेला में हो रहा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network