Monday 20th of January 2025
Live Updates

MAHAKUMBH LIVE UPDATES: महाकुंभ में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने लगाई डुबकी, 8वें दिन स्नान जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 20th 2025 11:42 AM  |  Updated: January 20th 2025 04:14 PM

MAHAKUMBH LIVE UPDATES: महाकुंभ में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने लगाई डुबकी, 8वें दिन स्नान जारी

Jan 20, 2025 04:14 PM

हनुमान का रूप धारण कर महाकुंभ पहुंचा कलाकार

Jan 20, 2025 02:47 PM

सांसद सुधा मुर्ति ने कहा- यहां आकर बहुत उत्साहित हूं

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची। उन्होंने कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं। 144 साल बाद ये महाकुंभ लग रहा है। मैं यहां 3 दिन रहूंगी।

Jan 20, 2025 02:02 PM

DG फायर ने कहा कि कई तरह की अफवाहें हैं लेकिन जांच चल रही है

Jan 20, 2025 01:15 PM

DG फायर ने किया निरीक्षण

महाकुंभ में रविवार शाम जहां आग लगी थी, आज वहां DG फायर अविनाश चंद्र पहुंचे। सेक्टर-19 स्थित गीता प्रेस कैंप में आग लगने की घटना का निरीक्षण किया। कैंप के लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम से बात की। पूरे मामले को समझा।

Jan 20, 2025 12:17 PM

महाकुंभ में आज फिर आग लगी

महाकुंभ में आज दूसरे दिन भी आग लगी है। सेक्टर-5 में रामदास शिविर में सुबह करीब 10 बजे आग लगी थी। हालांकि, स्थिति काबू में है। 

Jan 20, 2025 11:48 AM

राहुल और प्रियंका भी महाकुंभ जाएं- सांसद रविकिशन

बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा है कि इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था, जितना साफ अभी है। मोदीजी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगा जी भी आशीर्वाद दे रही हैं। उनको मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने उसको सार्थक कर दिया। विपक्षियों को भी महाकुंभ आना चाहिए और स्नान करना चाहिए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी जाना चाहिए।

Jan 20, 2025 11:43 AM

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ रील के लिए नहीं, रियल के लिए जाएं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- महाकुंभ आस्था का विषय है। कल्चर को बढ़ाने और समझने वाला है। किसी को वायरल करने का नहीं है। हमने पहले भी कहा कि रील के लिए नहीं, रियल के लिए महाकुंभ जाना। ये जो भी चल रहा है, हमें उचित नहीं लग रहा है। हम इसके खिलाफ हैं।

ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज आठवां दिन है। आज सुबह 10 बजे तक तीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं अभी तक कुल 8.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेले में रविवार शाम भीषण आग से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया कि बाहर से चिंगारी आई, तभी आग लगी। आग के कारणों की जांच मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network