Tuesday 13th of May 2025

पाकिस्तान को सबक, सैनिकों को सलाम: पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 13th 2025 04:24 PM  |  Updated: May 13th 2025 04:24 PM

पाकिस्तान को सबक, सैनिकों को सलाम: पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा

ब्यूरो: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के आदमपुर वायुसेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय सेना और वायुसेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने न केवल सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि उनकी वीरता के जरिए पाकिस्तान के झूठ को वैश्विक मंच पर बेनकाब भी किया। पीएम मोदी ने जवानों से संवाद करते हुए कहा, “‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर उस सैनिक की शपथ है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देता है। यह हर उस नागरिक की पुकार है, जो देश के लिए जीता है। यह युद्ध के मैदान में भी गूंजता है और मिशन में भी।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भारतीय सैनिक ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष करते हैं, तो दुश्मन का दिल दहल जाता है। “हमारी मिसाइलें जब लक्ष्य भेदती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है—भारत माता की जय। जब हम रात के अंधेरे में सूरज उगाते हैं, तो दुश्मन को दिखता है—भारत माता की जय। हमारी सेना ने परमाणु धमकियों को बेकार कर दिया, और तब आकाश से पाताल तक केवल भारत माता की जयकार गूंजती है।” उन्होंने सैनिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा किया और इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं।”

पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों के कदमों से धरती पवित्र हो जाती है। “आने वाली पीढ़ियां जब भारत के पराक्रम की बात करेंगी, तो आप और आपके साथी इसका सबसे गौरवशाली अध्याय होंगे। आपने न केवल वर्तमान को गौरवान्वित किया, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। मैं वायुसेना, थलसेना और नौसेना के सभी वीरों को नमन करता हूं।”

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की नीति और शक्ति का प्रतीक:

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का संगम बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की उस परंपरा का प्रतीक है, जो अधर्म के खिलाफ शस्त्र उठाती है। जब हमारी बहनों-बेटियों का सम्मान छीना गया, तो हमने आतंक के सांप को उसके ठिकाने पर जाकर कुचल दिया।” 

उन्होंने कहा कि आतंकवादी कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने भारत की सेना को चुनौती दी है। “हमारी सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया। अब आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर आंख उठाने का केवल एक परिणाम होगा—तबाही।” 

पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब:

पीएम मोदी ने कहा कि जिन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना का भरोसा था, उनकी सेना को भी भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने धूल चटाई। “हमने पाकिस्तान को बता दिया कि ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी सुरक्षित रह सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे, और उन्हें बचने का कोई मौका नहीं देंगे। हमारे ड्रोन और मिसाइलों की गूंज से पाकिस्तान रातों को सो नहीं पाएगा।” 

उन्होंने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा, “ये आज भारत के आधुनिक हथियारों पर भी सटीक बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया, एकता को मजबूत किया और भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों पर ले गया।”

वायुसेना की सटीकता और साहस:

प्रधानमंत्री ने वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि उसने पाकिस्तान में 20-25 मिनट तक आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। “आपकी गति और सटीकता ने दुश्मन को स्तब्ध कर दिया। वे समझ ही नहीं पाए कि कब उनका सब कुछ तहस-नहस हो गया।” उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने यात्री विमानों को ढाल बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सावधानी और कुशलता से बिना किसी नागरिक नुकसान के मिशन को अंजाम दिया। 

ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल: पीएम 

पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। हमारी नीति स्पष्ट है—अब कोई आतंकी हमला हुआ, तो हम अपने समय, अपनी शर्तों और अपने तरीके से जवाब देंगे।” उन्होंने वायुसेना के वायु योद्धाओं की प्रशंसा की, जिन्होंने पाकिस्तान के ड्रोन, विमानों और मिसाइलों को नाकाम कर दिया। “पाकिस्तान ने हमारे एयरबेस पर हमले की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी।”

देशवासियों का आभार:

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। “आपने पाकिस्तान के नापाक इरादों और दुस्साहस को कुचल दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि भारत की एकजुटता और शक्ति को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया।” 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network