ब्यूरो: Viral Video: हरियाणा में पानीपत के इंसार बाजार में महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रहे युवक को कुछ दुकानदारों ने खूब पीटा। युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर बाजार में रील बना रहा था। महिलाओं के कपड़े पहनकर रील बना रहे युवक को देखकर बाजार में आ रही महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं। दुकानदार ने युवक की खूब धुनाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Kalesh b/w a Reel Maker and Crowd (Crowd beats up the Reel guy for Making obscene Videos in Public) Panipat HR pic.twitter.com/LnVcOPtLw0
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 26, 2024
सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का यह वीडियो जमकर वायरल है। युवक से पहले दुकानदार ने पूछा था कि वह ऐसा क्यों कर रहा था, जिस पर युवक ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह की रील पोस्ट करता है। उसके अकाउंट की रीच इस तरह के कंटेंट से बढ़ती है। लेकिन युवक बीच बाजार में महिलाओं के कपड़े पहनकर रील बना रहा था, जिससे बाजार में आ रही महिलाएं खुद को असहज महसूस कर रही थीं। जिसके बाद दुकानदार ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।