Monday 24th of February 2025

एटा: मूंछों पर ताव देने को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, युवक घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 21st 2023 04:46 PM  |  Updated: August 21st 2023 04:46 PM

एटा: मूंछों पर ताव देने को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, युवक घायल

एटा: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो पक्षों में मूंछों पर ताव देने को लेकर झगड़ा हो गया. यही नहीं विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में फायरिंग हुई और एक व्यक्ति को गोली लगी है.

मामला एटा के फगनौल गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मामला बीते दिन का है, जब राहुल नाम के व्यक्ति ने अपने विरोधी सत्यपाल के सामने मूंछ पर ताव देते हुए ताल ठोंक दी. वहीं इसके बाद सत्यपाल ने भी मूंछो पर ताव देते हुए ताल ठोंकी.

इसके बाद गर्मागर्मी बढ़ गई और दोनों पक्षों ने अपने साथियों को बुलाकर खूब झगड़ा किया. बताया जा राह है कि इस झगड़े के बीच पथराव हुआ और बाद में फायरिंग भी गई. फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है.

गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को दो जगह कमर और हाथ में दो गोलियां लगी हैं. परिजनों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया, जहां उसका इलाज जारी है.

वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network