Wed, Oct 04, 2023

रामपुर: लव स्टोरी का खौफनाक अंत! प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली फिर खुद को किया शूट

By  Shagun Kochhar -- July 16th 2023 05:36 PM
रामपुर: लव स्टोरी का खौफनाक अंत! प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली फिर खुद को किया शूट

रामपुर: लव स्टोरी का खौफनाक अंत! प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली फिर खुद को किया शूट (Photo Credit: File)

रामपुर: जिले में एक 20 साल के लड़के ने गर्लफ्रेंड के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.


मामला शहर ईदगाह इलाके का है. मृतक लड़की का नाम ताईबा(18) बताया जा रहा है. उसके पिता का 1 महीने पहले निधन हो गया था, जबकि मृतक लड़के का नाम तालिब (20) है. तालिब और ताईबा के घरों के बीच की दूरी 100 मीटर है.


लड़की की हत्या के बाद खुद किया सुसाइड

लड़की के परिजनों के मुताबिक, शनिवार रात 11:30 बजे तालिब ने घर आया था. उसने पहले दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि बेटी ताईबा ने दरवाजा खोला. जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो उसने ताईबा का सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही ताईबा जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी. इसके बाद उसने खुद को भी कनपटी में गोली मार ली.


लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

इस मामले में जानकारी देते हुए रामपुर एसपी अशोक कुमार ने बताया कि ये एकतरफा प्यार का मामला हो भी सकता है. जांच के लिए कॉल डिटेल और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस मामले में जांच करेगी कि तालिब ने ऐसा क्यों किया? पिस्टल लड़के के पिता की है, जो लाइसेंसी है.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो