Saturday 4th of January 2025

Lucknow: बेटे ने मां समेत चार बहनों की कर दी हत्या, वीडियो बनाकर बोला- इज्जत बचाने के लिए मारा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 01st 2025 04:00 PM  |  Updated: January 01st 2025 04:00 PM

Lucknow: बेटे ने मां समेत चार बहनों की कर दी हत्या, वीडियो बनाकर बोला- इज्जत बचाने के लिए मारा

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल पर 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में 24 साल के आरोपी अरशद ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नए साल के मौके पर आरोपी ने अपनी चार बहनों और मां को मार डाला। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

अरशद ने हत्या के बाद 6 मिनट 54 सेकंड का वीडियो बनाया। इसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया। बताया कि उसे हत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा। उसने कहा कि मां और बहनों की इज्जत बचाने के लिए मर्डर किया। वीडियो में अरशद कहता है- अस्सलाम वालेकुम, मैं अरशद हूं…आज मैंने अपनी मां और बहनों को मार डाला। मैं जानता हूं कि आप मुझे कातिल कहेंगे, लेकिन मैंने यह कदम क्यों उठाया, यह जानने के बाद शायद आप मेरी हालत समझ पाएंगे।

अरशद ने बताया कि वह अपनी मां और बहनों को बचाने के लिए हर जगह मदद मांगता रहा, लेकिन मोहल्ले वालों ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था। अरशद ने कहा- मोहल्ले वालों ने हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश की थी। मैं यह सब देखकर टूट चुका था। मेरे पिता और मैं कई बार पुलिस के पास गए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले के कुछ लोग मेरे परिवार पर कब्जा करना चाहते थे और मेरी बहनों की इज्जत को खतरे में थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network